सगड़ी तहसील पर तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,300 मरीजों को जांच कर दी गई निःशुल्क दवा,उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने किया निरीक्षण
A three-day free medical camp was organized at Saghdi Tehsil, 300 patients were examined and given free medicine, Deputy District Magistrate and Tehsildar inspected.
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील पर 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय राजकीय आयुर्वेदिक व युनानी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन 300 से अधिक मरीजों का जांच कर हुआ निःशुल्क दवा का वितरण और सभागार में दी गई आपदा प्रबंधन की जानकारी।
जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील पर 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को दूसरे दिन तीन दिवसीय निशुल्क राजकीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पहले दिन आयुर्वैदिक डॉक्टर गीता वर्मा ने 80 मरीज व यूनानी डॉक्टर वकील अहमद ने 100 मरीज की जांच कर दवा वितरित की वहीं दूसरे दिन आयुर्वेद से 60 मरीज व यूनानी से 70 मरीजों को जांच कर दवा वितरित की गई जिसका सगड़ी उप जिला अधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार व तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने निरीक्षण किया वहीं सगड़ी तहसील सभागार में आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई जिसमें लोगों को बाढ़,आग आदि से संतोष कुमार ने बचाव के लिए तरीका बताया वहीं स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से उमेश चंद्र रामेश्वर सहित दर्जनों की संख्या में कर्मचारी व अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।