Azamgarh news:सर्प काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिरवा निवासी एक युवक की सोमवार की रात सर्पदंश से मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरवा निवासी35 वर्षीय रमेश रायपुत्र सतीश राय रोजी-रोटी के चक्कर में बिहार के सीतामढ़ी जनपद में अपना खुद का व्यवसाय करते थे वर्तमान में अपने नव निर्मित मकान की देखभाल करने हेतु अपने गांव सीरवाआए हुए थे सोमवार की रात लगभग 10.30 बजे उनके उपरांत टहलने हेतु घर से बाहर निकले। घर के बाहर निकलते ही एक सर्प ने डस लिया परिवार के लोग आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगढ़ लालगंज ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान रात 12:30 बजे रमेश राय की मौत हो गई शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक रमेश राय एक पुत्र और एक पुत्री के पिता थे और माता-पिता के इकलौते पुत्र थे।