आजमगढ़:प्रतियोगी परीक्षा संपन्न
Azamgarh: Competitive exam concluded
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़ :विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लॉक के ग्राम सभा बनावें, पोस्ट विषहम में संचालनकर्ता देवेन्द्र कुमार एवं सहयोगियों के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर प्रतियोगी परीक्षा 13 अप्रैल दिन रविवार को ,लहबरिया, सिरसाल, अदरसपुर, आंवक, टेकमलपुर, पिताम्बरपुर, जमालपुर, सुरजनपुर, विषहम, बनावां आदि गांव के कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 200 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे जिसका आज परीक्षा कराया गया प्रतियोगी परीक्षा के संचालन करता देवेंद्र कुमार ने बताया कि मैं अपने सहयोगियों के साथ हर साल क्षेत्र के 6 से 12 तक के छात्रों को इस परीक्षा में बैठाता हूं इनमें से हर क्लास के फर्स्ट सेकंड थर्ड परीक्षा उतृण होने वाले छात्रों को 14 अप्रैल डॉ० भीम राव अंबेडकर जयंती के दिन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा इस प्रतियोगी परीक्षा में सहयोग करने वाले रवि मौर्य , नितीन गुप्ता, विकास चौहान, गोविन्द कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, विकास कुमार, हरेन्द्र कुमार व आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।