छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत सुंदर भारत का लिया संकल्प ।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
आज नगर पालिका गौरा बरहज द्वारा स्वच्छ भारत सुंदर भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु स्वच्छ पाठशाला के अंतर्गत आज विभिन्न विद्यालयों में जैसे की प्राइमरी पाठशाला जयनगर एक नंबर जूनियर हाई स्कूल जयनगर श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज कृष्णा एकेडमी बरहज में साफ सफाई के विषय में एक पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप ने स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम दवेश यादव स्वच्छता प्रभारी मनोज गुप्ता सफाई प्रभारी राजेश जायसवाल रामशरण राजेश सिंह रोहित जायसवाल तथा सभी विद्यालय के अध्यापक एवं कर्मचारी गण सम्मिलित रहे । 12 अगस्त को युवा महोत्सव अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें सभी स्कूल के बच्चे रंगोली चित्रकला लेखन की प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को नगर पालिका सम्मानित करेगी।