दरोगा ने पुत्र की चाहत में रचाई दूसरी शादी,20 साल के बाद पत्नी और दो बेटियों को छोड़ा
लखीमपुर खीरी में तैनात रहे दरोगा जगेंद्र के खिलाफ अब उसकी पत्नी अर्चना ने भी एफआईआर कराई है। आरोप है कि दरोगा ने पुत्र की चाहत में उसे छोड़कर दूसरी युवती से शादी कर ली है।इससे पहले उन्नाव की एक लड़की को ले जाने के आरोप में दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी, एसपी ने उसे निलंबित भी किया था। वर्तमान में वह निलंबित है और फरार चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।झांसी के सिजौरा निवासी अर्चना ने कोतवाली सदर में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि दरोगा जगेंद्र सिंह निवासी बघैरा जनपद झांसी ने उससे 2004 में विवाह किया था। उसकी 15 और 13 साल की दो पुत्रियां हैं,आरोप है कि पति की पुत्र की चाहत पूरी न कर पाने की वजह से दरोगा ने उसकी उपेक्षा और प्रताड़ना शुरू कर दी। अर्चना ने बताया कि जनपद उन्नाव में तैनाती के दौरान आरोपी ने कई युवतियों के साथ संबंध बनाए।वर्ष 2020 में उन्नाव पुलिस ने शर्मसार होकर लाइन हाजिर कर दिया था। वर्ष 2022 में विधान सभा चुनाव से पहले जगेंद्र का ट्रांसफर खीरी किया गया था। इस समय जगेंद्र उन्नाव की एक युवती के साथ मंदिर में शादी रचाकर फरार चल रहा है। एक पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी कानूनी अपराध है। पत्नी अर्चना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और सस्पेंड दरोगा जगेंद्र के खिलाफ 494, 498 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है,