खाद्य विभाग की कार्रवाई,लक्ष्मी फर्म में सामग्रियों में लेबल न होने से निर्माण पर लगाई रोक

The action of the food department, Lakshmi firm banned the production due to lack of labels in the ingredients

जबलपुर आगामी दीपावली पर्व को लेकर खाद्य विभाग के द्वारा लगातार प्रतिष्ठानों में अभियान चलाते हुए निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।वही खाद्य विभाग की टीम ने चेरीताल में संचालित लक्ष्मी फर्म में औचक निरीक्षण किया।

विओ–जहा खाद्य विभाग की टीम के द्वारा मौके पर बन रहे नमकीन और अन्य समाग्री के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए संग्रहित किया।वही इस दौरान पैक की गई सामाग्री के ऊपर लेबल न होने और उसमे मैनूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट न होने के कार टीम के द्वारा फर्म के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामग्रियों के निर्माण पर रोक लगा दी गई।इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया की लक्ष्मी फर्म में निरीक्षण के दौरान पैकिंग के उपर लेबल न होने के चलते सामाग्री के निर्माण पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की गई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button