आजमगढ़ में चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया चोर,भेजा गया जेल
रिर्पोट: आफताब आलम
आजमगढ़: सरायमीर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण; चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना/ वादी मुकदमा शानुल्लाह पुत्र इब्राहिम ग्राम व पो0 बखराँ थाना सरायमीर आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि अपने ही गाँव बखरा में कबड्ड़ी का मैंच दिनाँक 28.09.2023 हो रहा था कि मेरा पुत्र कबड्डी का मैच देखने बाइक से गया था जो की मोटरसाइकिल संख्या HF Deluxe UP50xxxxx है। कबड्डी देखकर जब घऱ आने के लिए गाड़ी के पास गया तो गाड़ी वहाँ नहीं थी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 282/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। बरामदगी मोटरसाइकिल के आधार पर धारा 411 की बढोत्तरी की गयी, सोमवार को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त आजाद पुत्र लालजी सा0 सोंगर थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को ग्राम बस्ती नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकलि के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब यह मो0सा0 मैने दिनांक 28.09.2023 की रात्रि में ग्राम बखरा में कबड्डी मैच के दौरान चुरा लिया था।आज एक व्यक्ति को मो0सा0 बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ा लिया।