मैं जनता के प्यार से कभी विश्वासघात नहीं करूंगी, लोग बहुत त्रस्त हैं: शाइना एनसी

Mumbai: Campaigning for the assembly elections in Maharashtra has ended at 5 pm. On the last day of the election campaign, the leaders of the political parties gave their all to woo the voters. On the last day of the campaign, Shiv Sena (Shinde group) candidate from Mumbai Devi Assembly Shaina NC held a road show in Mumbai. He said in a question that the energy of the people is clearly visible. Har Ek Ladli Behan Ka Saath Hai. Chief Minister Eknath Shinde ka saath hai. It is the blessing of Prime Minister Narendra Modi. He targeted the opposition and said that they want change, but there is no development in Mumbai. I will work for the people here with the truth. Apart from this, he said in response to another question that the people are suffering a lot, they are not getting a house. Here cluster re-development is necessary. A technical expert is needed because their MLA in Kamathipura has not submitted a plan for 15 years. People have trouble with house, water and electricity. Cluster re-development is necessary in the area. 15 years has been a long journey for people

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शाम पांच बजे थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के आखिरी दिन मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना एनसी ने मुंबई में रोड शो किया।रोड शो के दौरान शाइना एनसी ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं जनता के प्यार के साथ कभी विश्वासघात नहीं करूंगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोगों की ऊर्जा साफ दिखाई दे रही है। हर एक लाड़ली बहन का साथ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चाहते हैं परिवर्तन-परिवर्तन, लेकिन मुंबादेवी में कोई विकास नहीं हुआ है। मैं सच्चाई के साथ यहां लोगों के लिए काम करूंगी।इसके अलावा उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि लोग बहुत त्रस्त हैं, उनको घर नहीं मिल रहा है। यहां क्लस्टर री-डेवलपमेंट जरूरी है। टेक्निकल एक्सपर्ट की जरूरत है, क्योंकि कमाठीपुरा में इनके आमदार ने 15 साल से एक प्लान तक सब्मिट नहीं किया। लोगों को घर, पानी, बिजली की परेशानी हो रही है। क्षेत्र में क्लस्टर री-डेवलपमेंट की जरूरी है। लोगों के लिए 15 साल बड़ा लंबा सफर रहा है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग नकारात्मक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, मुझे उनके ऊपर हमदर्दी होती है। उनके पास कोई प्लान नहीं है। मैं काम करने आई हूं और यहां रहूंगी। मैं आम जनता के लिए काम करूंगी और जनता के प्यार से कभी विश्वासघात नहीं करूंगी।बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। राज्य में महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button