देवरा क्षेत्र में खुला स्कॉलर लाइब्रेरी पढ़ने वाले बच्चों के लिए हुई सहूलियत

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के आराजी द्वारा करखिया महड़ौर का पूरा में स्कॉलर लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ।

सोमनाथ शुक्ला ने बताया कि लाइब्रेरी में वाई-फाई सहित सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। रौनापार थाने से 3 किलोमीटर पश्चिम करखिया मार्ग पर स्थित है। वर्तमान समय में बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छी व्यवस्था दी जा रही है । सगड़ी तहसील के देवरांचल में यह पहला लाइब्रेरी होगी जहां बच्चों को पढ़ने के लिए यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

सोमनाथ शुक्ला जगन्नाथ पटेल भूपेंद्र सिंह धीरज दुबे सुरेश यादव दीपक अजय हरिओम सिंह संजय राम शशांक डॉक्टर कल्पना यादव जोगिंदर जानवी उषा गुंजन आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button