आजमगढ़:बंजर की जमीन को कब्जा ले को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

Azamgarh: There was a fierce fight between two parties over taking possession of barren land, police registered a case and started investigation

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में बुधवार की सुबह बंजर की जमीन को कब्जा कर लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक व्यक्ति का सर फट गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी लाल बहादुर सरोज पुत्र छटंकी सरोज ने बुधवार को गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक प्रार्थी व प्रार्थी की बहू रंजना पत्नी उपेंद्र, धीरेंद्र पुत्र लाल बहादुर, अंति पत्नी लाल बहादुर, ओमकार पुत्री लाल बहादुर को वीपक्षी टेशनु पुत्र पुनवासी, रमौति पत्नी टेशनु, निशबू पत्नी टेशनु, सोभनाथ पुत्र टेशनु, वानी पुत्री सोभनाथ ने बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे मेरे घर के सामने जबरदस्ती बंजर की जमीन को कब्जा दरवाजे के सामने कर रहे थे जब हमारे परिवार के लोगों ने विरोध किया तो यह लोग लाठी डंडा से मुझे और मेरे घर के बहू और बेटे को मारने पीटने लगे जिसमें लाल बहादुर का सर फट गया है। लाल बहादुर द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।इस सन्दर्भ मे गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंतलाल ने बताया कि बंजर की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button