कोविड के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से हुई थी बादशाह की बात, कपिल शर्मा शो में सुनाया किस्सा
Badshah Ki Baat with spiritual guru Sri Sri Ravi Shankar during COVID-19, Kapil Sharma told the story on the show
मुंबई, 14 जून: सेलिब्रिटी चैट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में रैपर बादशाह, डिवाइन और करण औजला अपने लेटेस्ट एल्बम ‘एक था राजा’ को प्रमोट करने आएंगे। इस दौरान रैपर बादशाह ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया।
एपिसोड में बातचीत के दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कोविड-19 के दौरान अपने और बादशाह से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया।
कपिल ने कहा, “मुझे वह किस्सा याद है। यह कोविड के दौरान की बात है। सब कुछ जूम कॉल पर हो रहा था। एक कॉमन फ्रेंड ने हमें (मुझे और बादशाह को) बताया कि श्री श्री रविशंकर जी हमसे बात करेंगे और हम उनसे सवाल पूछ सकते हैं।”
कपिल ने कहा, “रविशंकर जी ने बादशाह से कहा कि वह अपना एक गाना गाए। इसके बाद उन्होंने काफी देर तक रैप किया, जिसे रविशंकर जी ने सुना। बाद में उन्होंने कहा, ‘अब, इसे गाओ’।”
बादशाह ने आगे कहा: “मैंने इंडिपेंडेंस डे रैप बहुत अच्छे से गाया। वह मेरी तरफ देख रहे थे और फिर उन्होंने कहा, ‘अब इसे हमारे लिए गाओ’।”
रैपर, सिंगर और सॉन्ग राइटर बादशाह के म्यूजिक स्टाइल में इंडियन पॉप, हिप-हॉप, रैप और सिंथवेव शामिल हैं। उनके कई ट्रैक हिट हैं, जिसमें ‘सैटरडे सैटरडे’, ‘प्रॉपर पटोला’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘मर्सी’, ‘गेंदा फूल’, ‘पानी पानी’ और ‘गॉन गर्ल’ शामिल है।
वहीं एपिसोड में सिंगर करण औजला ने खुलासा किया कि उन्होंने 2020 में रिलीज हुए दिलजीत दोसांझ के गाने ‘गोट’ को सिर्फ 10 मिनट में लिखा था।
करण के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, “दिलजीत पाजी का गाना है ‘गोट’, वो इन्होंने सिर्फ 10 मिनट में लिखकर दे दिया था।”
कपिल ने मजाकिया अंदाज में करण से पूछा, “पाजी, हम रेस्टोरेंट जाते हैं, और हम उनसे चाय लाने के लिए कहते हैं। अगर वे तुरंत चाय लाते हैं, तो हमें शक होता है कि चाय ठीक से उबली है या नहीं, या पुरानी तो नहीं दे दी। जब आपने 10 मिनट में दिलजीत पाजी को गाना दिया, तो क्या उन्होंने इसे खुशी से लिया या उन्होंने आपसे इसमें सुधार करने के लिए कहा?”
करण ने कहा, “मैंने 10 मिनट में गाना लिख लिया था, लेकिन यही सोचकर मैंने इसे कुछ घंटों बाद भेजा। मैं चाहता था कि उन्हें लगे कि मैं सीरियस हूं।”
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।