श्री दुर्गा पूजा महासमिति की हुई बैठक नवरात्र व विजयदशमी पर्व को लेकर बैठक में हुई चो
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर के कटरा बाजार में शनिवार को श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक हुई। जिसमें नवरात्र व विजयदशमी पर्व को लेकर चर्चा की गई। साथ ही
पिछले दिनों डीएम को दिए गए पत्रक पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान महासमिति के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि आगामी पवित्र नवरात्र व विजयदशमी पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर 24 सितंबर को डीएम भदोही को एक ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें नगर की साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही नगर के अंदर सड़कों पर जो भी जर्जर विद्युत तार है। उनको बदलने और लटकते विद्युत तारों को टाइट करने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यह भी मांग की गई है कि नगर के अंदर सड़कों पर जो भी मांस व मछली की दुकानें हैं। नवरात्र तक उन सभी दुकानों को बंद कराया जाए। श्री जायसवाल ने कहा कि नगर में स्थापित किए जाने वाले सभी पूजा पंडालों के पास नगर पालिका परिषद की तरफ से लाइटिंग की व्यवस्था कराएं जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर प्रिंस गुप्ता, करुणा शंकर दुबे, प्रदीप यादव, राकेश गुप्ता, महेंद्र बिंद, प्रमोद यादव, सौरभ चौरसिया, नेहरू यादव, अशोक पाल, चंद्रबालक राय, कमलेश जायसवाल, संजय जयसवाल व नरेश चौहान
आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।