आज़मगढ़:मांगरावां के इश्तियाक ने वीजा के नाम पर 90 हजार रुपये की ठगी, केस दर्ज

Azamgarh: Mangrawan's Ishtiaq fraud of 90 thousand rupees in the name of visa, case registered

आज़मगढ़: वीजा बनाने के नाम पर 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सिधारी थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंभीरपुर के मंगरावा रायपुर गांव निवासी मोहम्मद इश्तियाक के खिलाफ 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।सिधारी के मनचोभा गांव निवासी लाल बहादुर सैनी ने सिधारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा रायपुर गांव निवासी मोहम्मद इश्तियाक ने विदेश जाने के लिए वीजा बनवाने के लिए चेक के माध्यम से 90 हजार रुपये ले लिए। उन्होंने बताया कि फूलपुर बैंक शाखा में खोले गए खाते से उन्होंने 90 हजार रुपये निकाले। आरोप है कि अभी तक उसे वीजा नहीं दिया गया और पैसे भी नहीं लौटाये गये. बताया जाता है कि सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगावा स्थित ओवरब्रिज के पास बेस्ट टूर एंड ट्रैवेल्स नाम के एक कमरे में मोहम्मद इश्तियाक की ओर से वीजा प्रोसेसिंग ऑफिस खोला गया था जो अब बंद हो चुका है.

Related Articles

Back to top button