पाक्सो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
नगरा(बलिया) नगरा पुलिस ने पास्को एक्ट एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है.
बताया जाता है कि शनिवार को थाना नगरा पुलिस टीम अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्चदेश पर चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्र में वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन की जांच में के लिए क्षेत्र में थे इसी बीच मुखवीर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 138/24 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र चन्दन राजभर सा0 वभनौली थाना पकड़ी को गड़वार तिराहा कस्बा नगरा के पास से शाम को हिरासत में ले कर जिसे न्यायालय बलिया के लिए भेज दिया गया.