करंट की चपेट में आने से वृद्धि की हुई मौत।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ौना हर्दो निवासी हसनाथ प्रसाद अपने घर में लाइट का स्विच ऑन कर रहे थे उसी समय करंट आ गई जिससे वह झुलस गए घायल अवस्था में स्वजन इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही हसनाथ को मृत्यु घोषित कर दी हसनाथ के पीछे कोई नहीं है हसनाथ गांव में लोगों के घर दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे।