सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने अन्ना हजारे से की मुलाकात, सीएम को रालेगणसिद्धि आने का न्योता दिया

CM Devendra Fadnavis meets Anna Hazare, invites CM to come to Raleganasiddhi

अहिल्या नगर,:। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में हुई। फडणवीस रविवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अहिल्या नगर के दौरे पर पहुंचे थे।इस मुलाकात के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सीएम को रालेगणसिद्धी आने का भी न्योता दिया।,सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अहिल्यानगर में आज वरिष्ठ समाजसेवी, पद्म भूषण अन्ना हजारे से मुलाकात हुई। इस दौरान उनका आशीर्वाद लिया और उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल भी मौजूद थे।”,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यलाय ने एक्स अकाउंट पर दोनों के बीच की तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने लिखा, “वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी और उन्हें रालेगणसिद्धी आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हजारे को बधाई के लिए धन्यवाद दिया।”,बता दें कि 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें भाजपा के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे।एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रियों के विभागों को आवंटित किया था। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सिफारिश के अनुसार, मंत्रियों को विभाग आवंटन को मंजूरी दी है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है। अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है।इसके अलावा चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रिफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button