हाई टेंशन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।

 

 

जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।

देवरिया। सोमवार की सुबह लार थाना क्षेत्र के भैसही गांव में मजदूरी करने गए एक युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्र के डैनी निवासी गुड्डू प्रसाद पुत्र रामविलास उम्र 38 वर्ष सोमवार की सुबह भैंसही गांव में किसी के घर काम कर रहा था की सरिया सिधा करते समय ऊपर से जा रहे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया , जहाँ पर लोगों ने इलाज के लिए उसे लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर जाँच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वही युवक की मौत पर पत्नी सीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध में उप निरीक्षक संतोष यादव ने बताया कि सूचना पर मैं गया था , और शव अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button