इंडियाज गॉट लेटेंट मामला में 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी पुलिस का समन, जांच जारी

[ad_1]

गुवाहाटी, 14 फरवरी (आईएएनएस)। गुवाहाटी पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े एक विवादित मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करीब 10 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है। सभी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

गुवाहाटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने शो से जुड़े सभी व्यक्तियों को कुछ दिनों का समय दिया है ताकि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जांच में सहयोग करें। गुवाहाटी पुलिस ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और इस मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है।

इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच के लिए गुवाहाटी पुलिस की एक विशेष टीम बुधवार को ही मुंबई पहुंची। माना जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों की टीम शो से जुड़े विभिन्न पक्षों से जानकारी एकत्रित करने के लिए मुंबई में मौजूद है और जल्द ही अधिक सबूत और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने गुरुवार को समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को थाने में तलब किया था।

अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा था। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button