सीडीओ ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक के निर्माण का निरीक्षण
कार्यदाई संस्था को उनके द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। एक करोड़ रुपए से अधिक लागत से कराए जा रहे राजकीय पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य का शनिवार को सीडीओ डॉ.शिवाकांत स्थलीय निरीक्षण
किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कराए जा रहे कार्य के गुणवत्ता की परख की गई। वहीं कार्यदाई संस्था के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के साथ परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां पर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के सहायक अभियंता मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता द्वारा सीडीओ को अवगत कराया गया कि मुख्य भवन का कार्य 80 प्रतिशत हो गया है। जिसे माह फरवरी 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। वहीं वर्कशॉप का कार्य भी माह फरवरी में पूर्ण करा लिया जाएगा। हॉस्टल का कार्य 50 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है I
सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि हॉस्टल निर्माण में प्रथम तल की छत पड़ गई है। द्वितीय तल की छत डाले जाने की कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि वह परियोजना का मुख्य भवन एवं वर्कशॉप का कार्य माह दिसंबर 2024 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए मैन पावर बढ़कर हॉस्टल निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराए। निरीक्षण के दौरान कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता प्रथमदृष्टया संतोषजनक पाई गई।