समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पी डी ए निकाली गई जागरूकता पद यात्रा ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
रुद्रपुर, देवरिया।
रूद्रपुर विधान सभा मे पद यात्रा निकाल कर पी डी ए जागरूकता तैयारी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ इस दौरान सत्ताईस जनवरी से पी डी ए चर्चा अभियान कार्यक्रम के तैयार कर गाँव गाँव जा जाकर जागरूक करने पर चर्चा हुई इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की सपा की कथनी और करनी मे कोई अन्तर नही है वह जो कहती है वह करती है समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सत्ताईस तारीक से पी डी ए चर्चा का आयोजन किया जा रहा जिसको लेकर यह तैयारी बैठक जागरूकता सप्ताह के रूप मे रखा गया है यह कार्यक्रम लगातार एक हप्ते तक चलेगा जिसमें हम सभी कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे जिससे सत्ताईस जनवरी से होने वाला कार्यक्रम बडे पैमाने पर सफल हो सके इस दौरान सपा नेता जितेश यादव व अमित प्रधान ने कहा की यह कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाने मे मिल का पत्थर साबित होगा और हम सभी लोग मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे यह कार्यक्रम सत्ताईस से शुरू होकर लगातार एक महीने तक चलेगा। इस दौरान बैठक मे मुख्य रूप से दीपू यादव अमित प्रधान दीपक यादव भोलु कुमार अनिश प्रसाद राहुल चौरसीया अमित सोनकर ग़ुलाम पकज गौतम अजय पटेल दीपक निगम रनजित जैसवाल अभिषेक तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।