परिवहन निगम की बस एवं ट्रक मैं हुई जोरदार टक्कर
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और ट्रक की आमने-सामने सीधी टक्कर हुई जिसमें बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटे आई एक यात्री की मौके पर नृत्य हो गई टक्कर इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी हिल गए बताया जा रहा है कि देवरिया से महेंन कपरवार होते हुए यात्रियों को लेकर दोहरीघाट के लिए जा रही थी की इसी बीच बहसुआ गांव के समीप कोयले से लगेगी ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी जिसने परिवहन निगम की बस में टक्कर मार दी बस में सवार यात्री घायल हो गए जिसकी सूचना अगल-बगल के गांव में आज की तरफ फैल गई अगल-बगल के लोगों ने तथा स्थानीय मदनपुर पुलिस किस सहयोग से घायलों को बस से निकल गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेंन तथा देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है बस में सवाल बीटन 20 बरस ग्राम चिल मोहान रुद्रपुर की मौके पर मृत्यु हो गई ।घायलों में सुरेंद्र सोनकर पुत्र धुन उम्र 35 वर्ष निजामाबाद आजमगढ़, इमाम पुत्र सहवाज मदनपुर देवरिया ,अनुराधा पुत्री सब्बू मऊ, शिव पुत्र सब्बू शंकर औरंगाबाद मऊ, रूना पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद आजमगढ़ ,गरिमा पुत्री कैलाशपति बड़हलगंज गोरखपुर ,उषा सिंह पत्नी द
दिना नाथ सिंह मोहरा मदनपुर ,बेचन पुत्र जीव बंधन चिलवा मोहान रुद्रपुर, जोखनी पत्नी दीनानाथ बाराबंकी ,सिराज पुत्र अब्दुल मजीद रुद्रपुर देवरिया, दीनानाथ पुत्र कालीचरन बाराबंकी ,सोना देवी पत्नी लाल मोहन रुद्रपुर ,आशा पत्नी शेषनाथ लाल टाउन देवरिया ,बुरी तरह घायल हो गए घायलों का इलाज देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है घटना की सूचना पाते ही ही थाना मदनपुर मौके पर पहुंचकर घायलों के जीवन रक्षा में लग गए साथ ही अगल-बगल के लोगों का घायलों को बचाने में काफी सहयोग रहा।