इस हफ्ते 39 भारतीय स्टार्टअप्स ने 387 मिलियन डॉलर से ज्यादा की पूंजी जुटाई

This week, 39 Indian startups raised more than $387 million

नई दिल्ली, 1 जून : कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग लगातार जारी रही।

 

 

 

 

देश में कम से कम 39 स्टार्टअप्स ने 387 मिलियन डॉलर से ज्यादा की पूंजी जुटाई, इसमें 13 ग्रोथ-स्टेज के सौदे और 20 अर्ली-स्टेज के सौदे शामिल थे।

 

एनट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रोथ-स्टेज के सौदों में 13 स्टार्टअप्स ने 309 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई।

 

 

 

 

बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप 15 सौदों के साथ टॉप पर रहे। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद का स्थान रहा।

 

डीप-टेक स्टार्टअप सेडेमैक ने 100 मिलियन डॉलर जुटाए। इसका इस्तेमाल एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने और भारत, अमेरिका एवं यूरोपीय संघ में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

 

 

 

 

इन्फ्रा डॉट मार्केट ने मार्स यूनिकॉर्न फंड से 50 मिलियन डॉलर जुटाए, वहीं इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एथर एनर्जी ने ऋण और इक्विटी फंडिंग में 34.5 मिलियन डॉलर प्राप्त किए।

 

एक अन्य ईवी कंपनी यूलर मोटर्स ने अपना सीरीज सी फंडिंग राउंड पूरा कर लिया, जिसमें 23.9 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए।

 

 

 

 

ज़िप इलेक्ट्रिक ने भी इस सप्ताह 15 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई, ताकि कंपनी के बेड़े को 21 हजार से बढ़ाकर 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों तक किया जा सके।

 

 

 

बीते हफ्ते 24 भारतीय स्टार्टअप्स ने 444 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई, जिसमें पांच ग्रोथ-स्टेज सौदे भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button