आजमगढ़:हाय रे दुकान की तैयारी बाइक पर सवार होने वाला बन गया जिब्राइल की सवारी

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:मामला आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह सलेमपुर गांव का जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के उपरोक्त गांव निवासी सादिक अमीन खान उर्फ मुलायम 23 वर्ष पुत्र अब्दुल ह्ई की सलेमपुर बाजार मे मोबाइल की दुकान है रोज की तरह वह सोमवार को प्रातः काल अपनी दुकान पर जाने के लिए घर के पास बाइक स्टार्ट कर रहा था। जैसे ही वह अपने बाइक को तीन या चार किक मारा है इतना में ही वह डिस बैलेंस होने लगा तब तक पीछे से आकर एक दूसरे युवक ने उसकी बाइक पकड़ लिया। इसी बीच मुलायम किक मारते हुए जमीन पर गिर पड़ा। और जमीन पर गिरते ही आन सपार्ट वह मौत का शिकार हो गया यानी उसके ऊपर जिब्राइल अलैस्सलाम यानी यमराज सवार होगये और उसका प्राण पखेरू लेकर उड़ गए।जैसे ही परिजनों को उसके मौत की खबर मिली घर में कोहराम मच गया । इस घटना से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल छाया हुआ है. मृतक सात भाई और दो बहनों के बीच में सातवें नंबर पर था। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी लगी थी जो 1 महीने बाद यानी रोजा बाद होने वाली थी घर में शादी की भी तैयारी बड़ी जोरों पर चल रही थी।



