बोकारो में बैंक के रिकवरी एजेंट के घर दबिश देने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, तीन अधिकारी घायल

[ad_1]

बोकारो, 26 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बैंक रिकवरी एजेंट के घर छापेमारी के लिए पहुंची सीबीआई टीम पर हमला हुआ है। हमलावरों ने जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ मारपीट की, जिससे तीन अधिकारी घायल हो गए। इस घटना के बाद हरला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि धनबाद की सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच को ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी के खिलाफ एक ग्रामीण ने शिकायत की थी। ग्रामीण ने बैंक से कर्ज पर ट्रैक्टर लिया था। लोन डिफॉल्टर होने की वजह से उसका ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया था। बाद में उसने बकाया राशि जमा कर दी, लेकिन रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ट्रैक्टर रिलीज नहीं कर रहा था। उसने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी। इसी मामले में ग्रामीण की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को धनराज चौधरी के सेक्टर नौ स्थित आवास पर पहुंची थी। टीम ने घर की तलाशी लेकर कई कागजात जब्त किए थे।

इसके बाद धनराज को गाड़ी में बैठाकर बरामद कागजात से संबंधित पूछताछ की जा रही थी, तो उसकी अफसरों से बहस हो गई। इसी बीच वहां कई लोग जुट आए और सीबीआई की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीण का जब्त किया गया ट्रैक्टर गांव के ही सुशील चौधरी के पास है। सीबीआई की टीम ने उसके घर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला।

जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद के एएसपी पीके झा ने सीबीआई टीम पर हमले की घटना की पुष्टि की है। बोकारो के हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम से मारपीट के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

एसएनसी/एफजेड

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button