जबलपुर में बारातियों से बावल,दूल्हे की कार पर पथराव, दुल्हन के परिवार से पांच का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज, दूल्हे ने दर्ज कराई शिकायत
In Jabalpur, the baraatis created ruckus, the groom's car was pelted with stones, five from the bride's family are being treated in the district hospital, the groom filed a complaint
जबलपुर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक दुल्हन ने अधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन ने बताया कि कल रात शहर के लाल मिट्टी इलाके से उसकी बारात आई थी। उसी दौरान घर के पीछे रहने वाले अभिषेक और कपिल ने बाइक से दूल्हे की घोड़ी को टक्कर मारी। इसका विरोध किया तो अभिषेक के परिवार वालों ने घर के बाहर हंगामा करते हुए दूल्हे की कार पर पथराव कर दिया।इस घटना में दुल्हन परिवार के चार से पांच लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।इधर अधारताल थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ इसे जमीन को लेकर विवाद बताते हुए मामला दर्ज कर लिया। घायल महिला गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंची और हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जबलपूर से वाजिद खान की रिपोर्ट