जुबिन नौटियाल के गाने ‘जोर की बरसात हुई’ में दिखा अभिषेक मल्हान और ईशा मालवीय का रोमांस
Abhishek Malhan and Isha Malviya's romance shown in Jubin Nautiyal's song 'Jor Ki Barsaat Hui'
मुंबई, 15 जुलाई। प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने सोमवार को अपना नवीनतम गाना ‘जोर की बरसात हुई’ रिलीज किया।
यह ट्रैक ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और अभिनेत्री ईशा मालवीय पर फिल्माया गया है। इसमें दोनों को मानसून में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है।
इस गाने को रोचक कोहली ने कंपोज किया है तथा इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। इसका निर्देशन पीयूष और शाजिया ने किया है।
‘जोर की बरसात हुई’ मानसून सीरीज का तीसरा गाना है, इससे पहले ‘बरसात की धुन’ और ‘पहली बारिश में’ गाने आए थे।
इस गाने के बारे में बात करते हुए जुबिन ने कहा, “मैं टी-सीरीज के साथ ‘जोर की बरसात हुई’ को लेकर रोमांचित हूं। इससे पहने लोगों ने ‘बरसात की धुन’ और ‘पहली बारिश में’ गाने को बेहद प्यार दिया था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे।”
रोचक कोहली के लिए यह गाना ऐसा था जो मौसम की भावना के साथ जुड़ता हो।
अभिषेक ने बताया, “यह गाना मानसून के जादू को खूबसूरती से दर्शाता है और बारिश में इसे शूट करना एक धमाकेदार अनुभव था। ईशा ने इस चीज का ध्यान रखा कि सेट पर कभी भी कोई सुस्त पल न आए, जिससे हर पल एक सच्ची खुशी बन जाए।”
भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘जोर की बरसात हुई’ सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और यह म्यूजिक वीडियो अब टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव है।