Azamgarh news:रामगढ़ गांव स्थित बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जिले में लहराया परचम

Girl students of Babu Sant Prasad Rai Inter College, located in Ramgarh village of Azamgarh district, hoisted the flag in the district.

 

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

सगड़ी आजमगढ़

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल दिन मंगलवार जारी किया गया इस वर्ष यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है इस परीक्षा में 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा कक्षा 10वीं में 86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर 1.30 बजे जारी किया तो आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव स्थित बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस बोर्ड परीक्षा में परचम लहराने का कार्य किया है वही इंटरमीडिएट की दो छात्राओं ने जिले में सातवां और दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ जनपद का मान बढ़ाया है । बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा स्नेहा यादव पुत्री नागेंद्र यादव निवासी गड़ेरूआ ने कुल 500 अंकों में 469 अंक प्राप्त कर 93.80 प्रतिशत से जिले में सातवां स्थान हासिल किया जबकि इसी विद्यालय की छात्रा सोनम यादव पुत्री राजेश यादव निवासी कुदारन तिवारी ने कुल 500 अंकों में 466 अंक प्राप्त कर 93.20 प्रतिशत से जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक राय ने बताया कि हमारे विद्यालय के अध्यापकों व छात्र छात्राओं की मेहनत का फल है जिन्होंने कड़ी परिश्रम करते हुए इतना बड़ा मुकाम हासिल किया उन्होंने विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है । वही टॉपर छात्राओं, परिजनों, विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक राय , विद्यालय के अध्यापकों को लोगों द्वारा बधाई देने का ताता लगा हुआ है और लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button