Azamgarh :फसली वर्ष 1432 खरीफ फसल में क्रॉप कटिंग आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हाफिजपुर में किया गया 

फसली वर्ष 1432 खरीफ फसल में क्रॉप कटिंग आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हाफिजपुर में किया गया 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
ग्राम हाफिजपुर परगना निजामाबाद तहसील सदर, न्याय पंचायत हाफिजपुर जनपद आजमगढ़ में वर्तमान फसली वर्ष 1432 के खरीफ फसल में क्रॉप कटिंग कराने हेतु शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियत किया गया था। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में एवं तहसीलदार सदर व राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में आज ग्राम हाफिजपुर में गाटा संख्या 175 कुल रकबा 1.163 हे0 खातेदार सुबाष पुत्र कैलाश का एवं गया प्रसाद पुत्र छोटकुन, निवासी ग्राम खातेदार का गाटा संख्या 1167 रकबा 0.488 हे0 में कराया गया। जिसमें गाटा संख्या 175 में 23.980किग्रा व गाटा संख्या 1167 में 19.100 किग्रा चयनित प्लाट में धान की उपज प्राप्त हुई।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर  करणवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button