केदारनाथ विधानसभा का विकास हमारी प्राथमिकता, भाजपा दर्ज करेगी जीत : सीएम धामी
Development of Kedarnath assembly is our priority, BJP will register victory: CM Dhami
नई दिल्ली: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपुचनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का नाम ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने मनोज रावत को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भाजपा ने आशा नौटियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने ऊखीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधायक दिवंगत शैला रानी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समर्पित भाजपा कार्यकर्ता को हमने उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने यहां लंबे समय तक काम किया है। मुझे उम्मीद है कि वह जीत के बाद शैला रानी के विकास के कामों को आगे बढ़ाएगी। मैं स्थानीय जनता से भाजपा का समर्थन करने का आग्रह करता हूं, जिससे इस क्षेत्र का विकास तेज गति से हो सके।
दरअसल केदारनाथ विधानसभा सीट भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई थी। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
बद्रीनाथ और मंगलौर के उपचुनावों के परिणाम के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए एक लिटमस टेस्ट की तरह है।
इसी साल जुलाई में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बद्रीनाथ और मैंगलोर दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। लगातार दो उपचुनाव जीतने के बाद उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा सीट जीतने की योजना पर काम कर रही है। उत्तराखंड के हालिया उपचुनाव नतीजों ने आगामी केदारनाथ विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार कर दिया है।
2022 के विधानसभा चुनावों के बाद से राज्य में चार सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस ने दो-दो सीटें जीती थी।