कुणाल कामरा मामले पर कांग्रेस नेता भाई जगताप बोले, 'कलाकार को अपनी बात कहने की आजादी'

[ad_1]

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयानों को लेकर एक बार विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया है। कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर निशाना साध रहे हैं। उन्हें गद्दार बता रहे हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस वीडियो के बाद शिवसैनिकों का गुस्सा कॉमेडियन के स्टूडियो पर फूटा है। वहीं, कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।

कुणाल कामरा के वीडियो पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने उनका बचाव किया है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि हमारा संविधान जीवित है और कुणाल कामरा को अपनी बात रखने का पूरा हक है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि जिस तरह से उनके स्टूडियो में गुंडागर्दी की गई। यह नहीं होनी चाहिए थी। आपको अपनी बात कहने का हक है। लेकिन, यह बर्ताव ठीक नहीं है।

कुणाल कामरा के बयान का समर्थन करने के सवाल पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कॉमेडियन के बयान से विवाद पैदा हुआ है। मैं समझता हूं कि वह एक कलाकार हैं और कलाकार को अपनी बात कहने की आजादी होती है। जिस तरह से उनके साथ बर्ताव किया गया है, वह बिल्कुल ठीक नहीं है।

नागपुर हिंसा में मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए बिना जानकारी के कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट देने पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि मैंने इसे लेकर पहले भी कहा है कि जो चीजें कानूनी तौर पर खत्म हो चुकी हैं। उसे दोबारा जीवित करने का उनका क्या राजनीतिक एजेंडा है, मुझे नहीं पता। मैं समझता हूं कि जिसकी हम मांग कर रहे थे, उसका प्रोसेस पूरा हो चुका है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button