डीएलसीसी समिति का गठन कराएं तत्काल गठन: सीडीओ
उत्तर प्रदेश भूजल अधिनियम 2019 को लेकर की गई बैठक
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन ज्ञानपुर में उत्तर प्रदेश भूजल अधिनियम 2019 के अंतर्गत भूजल उपभोक्ताओं के सापेक्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र, कूप रजिस्ट्रीकरण निर्गमन, भूजल संबंधित नियम व शर्तों के अनुरूप कार्य किए जाने विषयक बैठक हुई।
इस दौरान बैठक में भूगर्भ जल दोहन का रीसाइकलिंग करने, 300 वर्ग मीटर भूखंड व सबमर्सिबल लगे स्थलों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाने, बिना रजिस्ट्रेशन के भूगर्भ जल दोहन करने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई किए जाने एवं भूगर्भ जल नियमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराए जाने पर चर्चा की गई। जहां पर मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने नोडल अधिकारी भूगर्भ जल मिर्जापुर को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल डीएलसीसी समिति का गठन कराया जाना सुनिश्चित कराएं I
इस मौके पर नोडल अधिकारी भूगर्भ जल मिर्जापुर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।