Mumbai news:ज्ञानमंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने इलाके की समस्याओं का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाधान का उपाय प्रस्तुत किया
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई:हर किसी को समस्या है. लेकिन समस्याओं का समाधान ढूंढने वालों को ही सफलता का रास्ता मिलता है। इसी तरह हमारे शहर की समस्याओं को सामने रखकर विभिन्न प्रोजेक्टों के माध्यम से उनका समाधान ढूंढकर कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में सामने रखा। अभिभावकों एवं शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों की। “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के अवसर पर आज 16 मार्च को ज्ञानमंदिर हाई स्कूल द्वारा साइबर सुरक्षा, नशीली दवाओं की रोकथाम और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर एक विज्ञान प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाभा अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारी सुनील सोलंकर, डॉ. अंकुर दुबे, अधिवक्ता गौरव पांडे,
निशांत अवस्ती, दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय के संस्थापक/निदेशक इंजी. अनिल ज़ोरे ने इसकी संकल्पना प्रस्तुत की । इस अवसर पर शिव सेना विभाग प्रमुख परमेश्वर कदम कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों के प्रोजेक्ट की सराहना कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।