अज्ञात व्यक्ति का मिला शव पुलिस शिनाख्त में जुटी ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना
कस्बा गढ़रामपुर के सीमा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मौके पर आकर देखा गया तो यह 60 वर्ष के लगभग उम्र के एक बुजुर्ग हैं जिन्होंने गेरूआ रंग का लुंगी पहने हुए है और क्रीम कलर का कुर्ता हाथ में विगो लगा है शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है संभवत इनका कहीं इलाज चल रहा था मरने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यहां लाकर फेंक दिया गया है शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाया है शव को पोस्टमार्टम के लिए जनपद देवरिया भेज दिया गया है । रंग गोरा,दोबारा बदन,बडी दाढी,संभवत: किसी स्थान के पुजारी या झाड़ फूक का काम करते होंगे यदि किसी को उनके संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना प्रभारी तरकुलवा 9454403233 उपनिरीक्षक तरकुलवा अभिषेक तिवारी 6393547633 श्रीमान क्षेत्र अधिकारी सदर 9454401406 महोदय के नंबरों पर संपर्क करने की कृपा करें।