बिधायक ने आरसीसी सड़क का किया लोकार्पण
बिधान सभा कुशीनगर का एक अलग पहचान बना चुकी है,सभी को साथ लेकर सरकार कर रही है कार्य
रिपोर्ट:मशरुर रिजवी
कसया कुशीनगर । कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने सिहन जोड़ी में विधायक निधि से बनी आरसीसी सड़क का किया लोकार्पण,बिधायक पीएन पाठक सी.सी रोड का लोकार्पण लागत 14.50 लाख विकास खण्ड पडरौना के ग्राम सिहन जोड़ी में सी.सी सड़क का लोकार्पण किया इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बिधायक पीएन पाठक ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सतप्रतिशत धरातल पर लाने के लिए हम कटिबद्ध है और मेरा प्रयास है कि बिधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों की सड़कों को पक्का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई गांव बिकास से अछूता न रहे आगामी पांच सालों में पूरे बिधान सभा में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा,इस दौरान मण्डल अध्यक्ष शिवमोहन , ज़िलामंत्री विवेकानंद शुक्ला , मण्डल महामंत्री गोलू सिंह उपाध्यक्ष बच्चा सिंह , ग्रामप्रधान मथुरा गुप्ता ,अन्नदेश्वर त्रिपाठी महंत गुप्ता जी, प्रमोद त्रिपाठी , भारतेंदु त्रिपाठी , अशोक गुप्ता , अश्वनी त्रिपाठी जी,अनुज ऋषिभूषण त्रिपाठी सहित देवतुल्य ग्रामवासी एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहें.!