घोसी के मदापुर में धूं-धूंकर जला ट्रांसफार्मर, घंटों मशक्कत के बाद देर रात बहाल हुई बिजली

 

अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी के मदापुर आबकारी गोदाम के पीछे गुरुवार रात्रि ट्रांसफार्मर के गर्म होने से अचानक भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस, दमकल और बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुँच गए और स्थिति का जायजा लिया। कई घंटे तक क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। जिससे लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रातभर मेहनत की और देर रात लगभग 1:30 बजे तक मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया। स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button