मऊ जिला अस्पताल की लापरवाही,गर्मी से तड़प रहे मरीज की मौत

रिपोर्ट:अबूजर अंसारी

मऊ:भीषण गर्मी और हीटवेव के समय मऊ जिला अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मरीज गर्मी से परेशान है,कूलर और पंखा होने के बावजूद भी इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को गर्मी से तड़पना पड़ रहा है,क्योंकि जिस वार्ड में ठंडी हवा की व्यवस्था है वहां ताले बंद हैं( Patients are suffering from heat due to disorder in Mau District Hospital during the heat wave and heat wave. Despite having coolers and fans, patients are suffering from heat in the emergency ward because the ward is locked with cold air are) इसकी शिकायत जब सीएमओ ऑफिस पर पहुंची तो एसीएमओ डॉ वकील अली जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर सीएमएस ए पी गुप्ता से कूलर पंखे को उनकी खूब बहस हुई,गौरतलब है कि इस वक्त जनपद में भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते लोगों की मौत के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं, इसके बावजूद भी इमरजेंसी वार्ड में किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है। हालात इतने बदतर हैं कि पंखे और कूलर भी मौजूद नहीं है।इसी बीच एक मरीज की तड़प तड़प कर मौत हो गई। मौत के बाद जब परिजनों ने हंगामा किया तो सीएमओ ऑफिस से एसीएमओ जिला अस्पताल पहुंचे ,जहां पर उन्हें अव्यवस्था दिखी। मरीज गर्मी से तड़पते दिखे। एसीएमओ डॉ वकील ने जिला अस्पताल के सीएमएस ए पी गुप्ता को निर्देश दिया की जल्द से जल्द कूलर और पंखे की व्यवस्था किया जाए। और पंखे लगे वार्ड का ताला भी खुलवा कर मरीजों को शिफ्ट करवाया,where they saw disorder. Patients appeared to be suffering from heat. ACMO Dr Vakil directed CMS of the district hospital AP Gupta to arrange coolers and fans as soon as possible. He also unlocked the fan-equipped ward and shifted the patients.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button