धूम धाम से मनाया गया मेलघाट वासियों का लोकप्रिय त्योहार पोला
रिपोर्ट:आरीफ खान मेलघाट धारणी
धूम धाम से मनाया गया मेलघाट वासियों का लोकप्रिय त्योहार पोला
दाबका गांव में शांतिपूर्वक मनाया गया पोला का त्योहार धारणी से तीस की मि अंतर पर दाबका इस गांव में हमेशा कि तरह हर त्योहार सभी धर्म के सभी समाज के समुदाय के साथ हसी खुशी से मनाते है उसी में गए दस सालो से दाबका गांव में हिंदू मुस्लिम एकता समिति गठित की गई हैं जो कि पूरे मेलघाट में एक आदर्श पोलीस पाटील कमलसिंग वाघमारे इनके नेतृत्व में हैं . इसी तरह पोल का त्योहार के लिए पूरे साल भर कास्तकार गरीब मजूर अपने खेत खलिहान में बैलों से नागर हल से लेकर घर में अनाज लाने तक बैलों से काम करते है और गरीबो का कास्तकारो का दूसरा जो़डीदार बोले तो बैल है पूरे साल भर काम करके एक दिन बैलो त्योहार बोलके पोले का त्योहार आदिवासी समुदाय के साथ साथ सभी समाज के लोग बड़ी उत्साह से मनाते हैं,