Azamgarh :व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज मगंलवार को समय 14.00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार जनपद आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ के पर्यवेक्षण मे, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर/ सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1. थाना क्षेत्र कोतवली के पाण्डेयपुर के पास एक स्कूल है जहां स्कूल के बन्द होने के समय काफी जाम लगने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । 2.नरौली तिराहा व हरवंशपुर पुल के नीचे अवारा पशुओं से काफी समस्या का समान करना पड़ता आने जाने में । 3. थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने ई-रिक्शा चालको द्वारा रोड जाम करने से होने वाली समस्या के बारे में बताया गया । 4. रेलवे स्टेशन वाले चौराहे पर ई-रिक्शा चालको द्वारा रोड जाम करने से होने वाली समस्या के बारे में बताया गया । 5. महिला अस्पताल में 02 मुख्य द्वार है परन्तु 01 मुख्य द्वार ही प्रयोग किया जाता है जिसके कारण महिला अस्पताल के आसपास काफी जाम का सामना करना पड़ता है आदि । उपरोक्त समस्या के त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ महोदय द्वारा उ0नि0 यातायात को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र कोतवली के पाण्डेयपुर के पास स्कूल बन्द होने के समय ड्यूटी लगायी जाये जिससे लगने वाले जाम को हटवाया जाये तथा सदर अस्पताल व रेलवे स्टेशन चौराहे के पास ई-रिक्शा के द्वारा लगने वाले जाम को भी हटवाया जाये व ई-रिक्शा चालको को निर्देशित किया जाय कि अपने अपने ई-रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से सड़क के किनारे खड़ा करें । श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के द्वारा बैठक में उपस्थित आर0आई0नगर पालिक को बताया गया कि नरौली व हरवंशपुर पुल के नीचे अवारा पशुओं के वहां से हटवाये तथा महिला अस्पताल के 02 मुख्य द्वार में से 01 का ही प्रयोग होने के सम्बन्ध में स्वयं सीएमओ सर से बात कर उक्त समस्या का समाधान करने को कहा गया तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी व्यापारीगण अपनी अपनी दुकान के सामने रोड पर लगे सफेद पट्टी के अन्दर अपनी अपनी दुकान लगाये । सभी सर्राफा व्यापारी अपनी – अपनी दुकानों पर अच्छे किस्म का कैमरा लगवाये तथा कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग की तरफ रखे जिससे स्पष्ट रूप से दिखाई दे ।
उक्त बैठक में उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव थाना एएचटी, उ0नि0 उमेश कुमार थाना एएचटी, उ0नि0 विधनेश वर्मा, आर0 आई0 नगर पालिका आजमगढ़, उ0नि0 यातायात धन्नजय शर्मा व थाना एएचटी के समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे ।