Azamgarh news:गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत असीलपुर में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधवा, बृद्धा, विकलांग पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड,जॉब कार्ड ,आदि विषयों की जानकारी दी गई जिसमें एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों के समस्याओं को सुनकर चौपाल कार्यक्रम में उनका निदान करना है। चौपाल कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार निरन्तर ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार चलता रहेगा। चौपाल कार्यक्रम के लिए लोगो को जागरूक करने की जरूरत है। प्राविधिक रामप्रीत राम ने प्रधान मंत्री किसान योजना अंतर्गत किसान सम्मान निधि, किसानों के सम्मान निधि में किसी प्रकार की रुकावट आ रही हैं उसमें लैण्ड फीडिंग, आधार कार्ड केवाईसी , एवं खाता के संचालन सहित खाद बीज के उपयोग एवं सब्सिडी ,धान की कटाई के बाद पराली के उपयोग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । ग्राम रोजगार सेवक राम अवतार ने मनरेगा एवं श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन एवं उसकी योजनाओं की जानकारी दी।बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार यादव, प्राविधिक सहायक रामप्रीत,लेखपाल शिवकुमार सिंह, प्रधान उर्मिला, दिलावर यादव,लालमन यादव,विजय बहादुर यादव,ग्राम रोजगार सेवक राम अवतार, पंचायत सहायक पूजा यादव,प्रभाकर यादव,सुनीता ,बेचू,राम बृक्ष,रामआसरे,मंजू आदि लोग उपस्थित थे।