आजमगढ़:एसबीआई बैंक की शाखा को स्थापित किया गया नए मकान में
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील के अन्तर्गत कुशलगांव बाजार में 21फरवरी 1985 के बाद आज एसबीआई शाखा का न्यू मकान में स्थापित किया गया और उससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।जिसके मुख्य अतिथि श्री आनंद विक्रम महाप्रबंधक लखनऊ मंडल, आजमगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रमोहन वर्मा ने फीता काट कर शाखा का शुभारंभ किए।शाखा प्रबंधक ऋषि देव तिवारी ने बताया की यह शाखा कुशल गांव में स्थित थी आज उस शाखा को उसी बाजार में पुनः सुदृण व्यवस्था के साथ खोला गया।और इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया,और क्षेत्र की जनता को नई नई योजना के बारे में भी बताया गया,और लोगो साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया गयाइस अवसर पर समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे