सुहागन चुड़ैल’ को लेकर मैं पहले दुविधा में थी : अपरा मेहता
I was hesitant about 'Suhaagan Chudail' at first: Apra Mehta
मुंबई, 25 जून: कलर्स के नए फैंटेसी थ्रिलर सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ में सीनियर एक्ट्रेस अपरा मेहता योगिनी कपिला की भूमिका में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि शुरू में उन्हें थोड़ी शंका थी। उन्होंने कभी भी सुपरनैचुरल फैंटेसी जॉनर में काम नहीं किया था।
अपरा ने कहा, “शुरू में मुझे थोड़ी शंका थी। मैंने पहले कभी भी सुपरनैचुरल फैंटेसी जॉनर में काम नहीं किया था। हालांकि, शानदार टीम और खासकर निया शर्मा, जो मेरी बेहद प्यारी हैं, के साथ काम करने के बाद मुझे पता था कि यह शो असाधारण है, जिसने मुझे इसे करने के लिए राजी कर लिया।”
अपनी किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं योगिनी की भूमिका निभा रही हूं, जो निशिगंधा की खतरनाक योजनाओं के खिलाफ लड़ने में दीया का साथ देगी। इस शो में मेरा लुक मेरे द्वारा पहले किए गए किसी भी किरदार से बेहद अलग है।”
अपरा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऑडियंस उनके परफॉर्मेंस की सराहना करेगी और हमेशा की तरह उनका सपोर्ट करेगी।
शो में फिलहाल, शादी का ट्रैक चल रहा है, जहां निशिगंधा (निया शर्मा) और मोक्ष (जैन इबाद खान) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस बीच, दीया (देबचंद्रिमा सिंहा रॉय) मोक्ष को निशिगंधा के बुरे इरादों से बचाने की पूरी कोशिश करती नजर आएंगी, जो उसकी बलि देकर अमर होना चाहती है।
‘सुहागन चुड़ैल’ कलर्स पर प्रसारित होता है।
अपरा को ‘सात फेरे’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘राजा की आएगी बारात’, ‘कयामत की रात’, ‘हमारी सास लीला’, ‘फिरंगी बहू’, ‘छोटी सरदारनी’, ‘मैडम सर’ और ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ जैसे शो में उनके काम के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। वह ‘ये तेरा घर-ये मेरा घर’, ‘चोरी चोरी, चुपके चुपके’, ‘देवदास’, ‘तीस मार खान’ और ‘जस्ट मैरिड’ का हिस्सा रही।