प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने जम कर खेली होली। 

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी तहसील क्षेत्र के खरकौली दोहरीघाट के प्रांगण मे विधार्थियो ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर जम कर होली खेली। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीरज राय ने विधार्थियो को होली परम्परा को बताते हुए इसके महत्व को बताया।

शिक्षा क्षेत्र दोहरीघाट के खरकौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज राय एवं शिक्षकों द्वारा होली अवकाश से पूर्व विधार्थियो के उत्साह वर्धन हेतु होली कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके चलते बच्चो ने खूब जमकर होली खेल कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। विद्यालय के तरफ से उनके बीच मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नीरज राय प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रियंका राय सहायक अध्यापक, इशरावती देवी शिक्षा मित्र, के साथ अरविन्द, शिवा, सत्यम, पायल, दिव्या, पियुष, प्रिंस, अंशिका, खुशबू, श्रेया आदि विधार्थिय उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button