पनागर के परियट में अवैध गैस रिफिलिंग करते आरोपी गिरफ्तार,3 एलपीजी सिलेंडर व 3 मशीने जब्त

Accused doing illegal gas refilling in Pariyat of Panagar arrested, 3 LPG cylinders and 3 machines seized

जबलपुर के पनागर थानांतर्गत परियट में अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफिलिंग के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 3 सिलेंडर और 3 मशीने जब्त कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है ।मामले की जानकारी देते हुए पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति परियट में अवैध गैस रिफिलिंग का काम कर रहा है सूचना पर तत्काल कार्रवाई किए जाने बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर 3 सिलेंडर व 3 मशीने जब्त कर मामला दर्ज किया गया,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button