होली मिलन समारोह में जमकर बच्चों व महिलाओं ने किया नृत्य 

बरनवाल सेवा समिति व महिला समिति के तत्वावधान में रामलीला के मैदान में आयोजित किया गया था होली मिलन समारोह 

 

भदोही। बरनवाल सेवा समिति व बरनवाल महिला समिति के तत्वाधान में रविवार की देर शाम होली मिलन समारोह का रामलीला मैदान मर्यादपट्टी में आयोजित किया गया। चामुंडा माता के चित्र पर माल्यार्पण, तिलक बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा रीना बरनवाल के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात बरनवाल समाज के आदि पुरुष श्री अहिबरन महाराजा के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन, पुष्पांजलि मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक मंडल से रूपेश बरनवाल, धीरज बरनवाल ललित बरनवाल, पंकज बरनवाल, अध्यक्ष अरविंद बरनवाल, मंत्री आशीष बरनवाल, विनीत बरनवाल, दीपक बरनवाल, आशुतोष बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया। महिला समिति की उपाध्यक्ष रेखा बरनवाल, मंत्री रंजना बरनवाल के साथ कार्यकारिणी के सदस्यों ने अहिबरन आरती किया। इसके बाद समाज की बच्चे- बच्चियों यथा , मान्या, अंश आव्या,आरोही, आर्या विवान, आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गायन आदि प्रस्तुत किया। विभिन्न नृत्यों के माध्यम से समाज की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी आयु वर्ग के उपस्थित जनों के लिए विभिन्न मनोरंजक गेम यथा रैंप वॉक, कप गेम, वरमाला गेम आदि आयोजित किए गए। छोटे बच्चों के फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में न्यूजपेपर, ट्रैफिक सिंगनल, सूरजमुखी भारत माता, झांसी की रानी आदि के कॉस्ट्यूम में बच्चों ने मन मोह लिया। पुष्पवर्षा कर सभी आगंतुकों को होली की बधाई दी गई। सभी प्रतिभागियों, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

सब लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अभिवादन कर बधाई दी एवं फगुआ के गीतों में जमकर नाचा।

इस मौके पर मनोहर बरनवाल, पीयूष बरनवाल, प्रतीक बरनवाल, आशीष बरनवाल, अंकित बरनवाल, सुशील बरनवाल, अमित बरनवाल, अंकुर बरनवाल, कृष्णा बरनवाल, मनीष बरनवाल, नितिन बरनवाल, अंकित बरनवाल, हर्षित बरनवाल, किशन बरनवाल, विकास विकास बरनवाल, आशीष बरनवाल, प्रमोद बरनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button