गढ़ा में मुस्लिम समुदाय ने भारतीय सेना के समर्थन में की दुआ, आतंकवाद के खिलाफ जताया आक्रोश
The Muslim community in Garha prayed in support of the Indian Army and expressed anger against terrorism
जबलपुर! गढ़ा मुजावर मोहल्ला कादरी नगर में आज मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना के जवानों की सफलता और सुरक्षा के लिए विशेष दुआएं मांगी। इसके साथ ही, उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भी प्रदर्शन किया और इस वैश्विक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
जामा मस्जिद मुजावर मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए। इस दौरान मौलाना साहब और नौजवानों ने देश की एकता और अखंडता के लिए खास दुआ कराई। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
दुआ के बाद, मुबारक कादरी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और सभी से मिलकर इसका मुकाबला करने का आह्वान किया। निजाम कादरी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह पूरी दुनिया के लिए एक साझा चुनौती है। सैय्यद कादिर अली कादरी ने कहा कि
भारतीय मुस्लिम समुदाय हमेशा देश की सुरक्षा और प्रगति के लिए तत्पर रहा है और रहेगा। उन्होंने पड़ोसी देश द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद की कड़ी निंदा की और सरकार से इस पर निर्णायक कार्रवाई करने की अपील की।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट