आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने किया,राज्यस्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में प्रतिभाग

रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़- इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘श्री अन्न महोत्सव तथा राज्यस्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला’’ कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी मे कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के चतुर्थ वर्ष के छात्रों सचिन कुमार, सचिन सिंह, प्रखर सिंह, संजीव यादव द्वारा बनाये गये मिलेट्स के बिस्किट को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय के स्टाल मे लगाया गया । छात्रों ने ये बिस्किट महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डा विनय और सहायक प्राध्यापक डा विमलेश की देख रेख मे तैयार किये है । डा विमलेश और छात्रों द्वारा मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी को मिलेट्स से बने विभिन्न तरह के बिस्किट भेट किये गये। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी और कहा इस तरह के कार्यक्रमों में छात्रों को प्रतिभाग करते रहना चाहिए जिससे उनमे व्यक्तित्व विकास होता रहे l इस विषय की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी I



