श्रमिकों के पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए लगा कैंप
अब 11 जून को विकासखंड अभोली एवं औराई व 18 जून को ज्ञानपुर एवं डीघ में लगेगा कैंप
भदोही। डीएम के आदेश पर जनपद के सभी विकासखंडों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन व नवीनीकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को विकासखंड भदोही एवं सुरियावां में कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान कैंप में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनपीएस ट्रेडर्स, ई-श्रम पोर्टल पर एग्रीगेटरस वर्कर एवं गीग वर्कर का रजिस्ट्रेशन कराए जाने एवं व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार किया गया। इस कैंप का आयोजन आज पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक किया गया। प्रभारी सहायक श्रमायुक्त जेपी सिंह ने बताया कि अगले बुधवार यानी 11 जून को विकासखंड अभोली एवं औराई में कैप का आयोजन किया जाएगा। वहीं विकासखंड ज्ञानपुर एवं डीघ में 18 जून को आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर, परिवार के सदस्यों का नाम उम्र एवं आधार नंबर, बैंक का खाता संख्या, आईएफएससी कोड के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने संबंधी विवरण प्रमाण पत्र एवं स्वयं घोषणा पत्र अनिवार्य है। निर्माण श्रमिक के पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिए पात्रता 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए। इसके साथ ही विगत एक वर्ष में न्यूनतम 90 दिन तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया गया हो तथा किसी अन्य बोर्ड का सदस्य ना हो।
उन्होंने बताया कि पंजीयन शुल्क 20 रुपया एवं एक वर्ष का अंशदान एवं नवीनीकरण शुल्क 20 रुपया एक साथ अधिकतम 3 वर्ष का अंशदान अर्थात 60 रुपया जमा किया जा सकता है। निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन, ऑटोमेटेड एवं आधार ओटीपी आधारित है।