भदोही महोत्सव का योगा, मैराथन, क्रिकेट व हाकी से शुरुआत
मैराथन में अजय बिंद ने हासिल किया प्रथम स्थान, इससे पूर्व डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भदोही। भदोही महोत्सव सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भदोही महोत्सव का आगाज शुक्रवार को श्री इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज में योगा के द्वारा किया गया। योग शिक्षक संदेश योगी सहित दक्षिण भारत से आये योग शिक्षकों ने लोगों को योगाभ्यास कराया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात डीएम विशाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरूआत की।
इस दौरान नेशनल कालेज से शुरू किए गए मैराथन का गोपीगंज में समापन किया गया। जिसमें अजय बिंद ने 1 घंटे 6 मिनट 42 सेकेंड में 21 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं माताचरण बिंद ने दूसरा व आकाश पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजई प्रतिभागियों को एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुरस्कृत किया। वहीं ज्ञानपुर जीआइसी कालेज में क्रिकेट मैच का शुभारंभ एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने किया। जिसमें भदोही स्टेडियम व आसमां क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें से भदोही स्टेडियम की टीम ने निर्धारित 20 में 213 रन विशाल स्कोर बनाया। बैटिंग करने उतरी आसमां क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 160 रन ही बना सकी। भदोही स्टेडियम ने जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला स्टेडियम मूसीलाटपुर में हाकी मैच का उद्घाटन डीएम विशाल सिंह व महिला क्रिकेट का उद्घाटन एएसपी शुभम जायसवाल ने किया। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजन आरंभ हुआ। जिसमें बनारस महिला क्रिकेट बनाम भदोही महिला क्रिकेट के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 15 ओवरों में मात्र 53 रन ही बना सकी। बैटिंग करने उतरी बनारस महिला टीम ने मात्र 6 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज की। 12 अप्रैल को प्रयागराज महिला क्रिकेट बनाम मिर्जापुर महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच होगा।
इस मौके पर महोत्सव के अध्यक्ष कृष्णा मिश्र, डॉ.एके गुप्ता, आरसी त्रिपाठी, केपी दूबे, जाबिर बाबू अंसारी, विकास यादव, सुनीता यादव, रुपेश बरनवाल, अशोक कुमार जायसवाल, स्नेहलता श्रीवास्तव व शहाबुद्दीन खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।