आजमगढ़:किशोरी को बहला फुसला कर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़:पवई पुलिस ने किशोरी को बहला फुसला कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताते चले की 28.12.2023 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की लडकी को अभियुक्त सूरज पुत्र शिवचरन चमार निवासी दोस्तपुर थाना पवई बहला फुसला कर भगा ले गया। वादी द्वारा अभियुक्त के परिवार वालों से पूछने पर उसके परिवार वालों द्वारा गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 394/23 धारा 363/366/504/506 भादवि0 बनाम सूरज पुत्र शिववचन, सूरज का पिता शिववचन,सूरज की माता आशा देवी,भाई सन्दीप, भाई सन्तोष पुत्रगण शिववचन समस्त निवासी दोस्तपुर थाना पवई आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।रविवार को उ0नि0 बद्रीनाथ मौर्या मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज पुत्र शिववचन चमार निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना पवई आजमगढ़ को रैदा मोड़ से सुबह लगभग 07.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।