आजमगढ़:SDM ने तहसील दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं,13 शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण
आजमगढ़:मेहनगर में उपजिलाधिकारी सन्तरंजन जी की अध्यक्षता में आज दी शनिवार को तहसील परिसर में समाधान दिवस का किया गया आयोजन फरियादियो में बारी बारी से अपनी फरियाद उपजिलाधिकारी सन्तरंजन जी को बताई उपजिलाधिकारी ने सभी के प्राथना पत्र को लेकर सम्बधित लेखपाल व कानूनगो को निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करने के लिए आदेशित किया तहसील परिसर में 35 प्राथना पत्र में 13 प्राथना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया इसमौके समस्त कानूनगो ,लेखपाल, जेई,उपस्थित रहे