दवा व्यापारियों ने बैठक कर किया आनलाइन व्यापार का विरोध कर व्यापारी हित के विरुद्ध कहा एवं की शोक सभा

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। निवार देर शाम दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक एस, बी, मेडिसिन सेंटर नरोखर पोखरा घोसी पर अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आनलाइन दवा लोग धड़ल्ले से मंगा रहे हैं जो कि देखा जाए तो गलत है क्योंकि ऑनलाइन दवाएं अक्सर नकली आ रही है जिसकी कोई भी जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि सीधे मरीज तक आ रही हैं , बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे एमा जान, फ्लिपकार्ड, स्नैपडील, के साथ साथ और भी कंपनियां हैं जो दवा सप्लाई करती हैं, भारत सरकार से निवेदन है कि तत्काल इसे रोका जाए जिससे लोगों को मृत्यु से बचाया जा सके।

सचिव रमेश सिंह ने कहा कि जब बड़ी बड़ी कंपनियों की दवा जांच में फेल हो गई तो आनलाइन वाली तो निश्चय ही नकली है। महामंत्री निर्भय पांडेय ने कहा कि अप्रैल महीनें में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर जिसमें जो साठ साल से ऊपर है और आज तक सेवा दे रहे हैं उन्हें दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि जब से आनलाइन सामान लोग मंगा ले रहे हैं तब से पूरे बाजार की रौनक चली गई है अगर अविलंब भारत सरकार इस पर रोक नहीं लगाई तो न जाने कितने व्यापारी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे क्योंकि बाजार की रौनक जाने से दुकान का भाड़ा भी नहीं दे पा रहे हैं जल्दी ही पत्र स्वास्थ्य मंत्री, एवं प्रधान मंत्री जी को लिखा जाएगा और कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आन्दोलन किया जाएगा ।अंत में नीरज मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर सुनिल मिश्रा के चाचा कृष्ण मोहन मिश्रा एवं डा रामबिलास भारती के बड़े भाई शिवकुमार के आक्समिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, सचिव रमेश सिंह, महामंत्री निर्भय पांडेय, मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजन बरनवाल, पारस मौर्य, राजेश सिंह, सुनिल मिश्रा, सूरज मिश्रा , हितेंद्र आर्या सहित सभी लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button